मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि अब ड्यूटी पर जा रहे सरकारी कर्मचारियों की भी सरेआम हत्या की जा रही है। ताजा मामला मेरठ का है, जहां ड्यूटी के लिए घर से निकले एक रेलवे कर्मचारी को बदमाशों ने रास्ते में रोक लिया और उस पर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बदमाशों ने रेलवे कर्मचारी के सीने पर करीब 10 बार चाकू से वार किए। खून से लथपथरेलवे कर्मचारी मौके पर ही गिर पड़ा और करीब 30 मिनट तक सड़क पर तड़पता रहा। इस दौरान मौके से गुजरने वाले लोग दहशत के कारण पास आने की हिम्मत नहीं जुटा सके।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक रेलवे कर्मचारी की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हत्या की यह पूरी वारदात पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो अब सामने आया है।बताया जा रहा है कि मृतक रेलवे विभाग में कर्मचारी था और रोज की तरह अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। फिलहाल हत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हो पाई है। पुलिस आपसी रंजिश, लूट और पुरानी दुश्मनी समेत सभी एंगल से जांच कर रही है।एसपी सिटी ने बताया कि आरोपियों की पहचान के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और कई टीमों को लगाया गया है। जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा।
Tags
Trending

.jpeg)
