ग्राहक बनकर आईं, चोर बनकर गईं! प्रयागराज में कल्याण ज्वेलर्स से 14 लाख की चोरी

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शोरूम से चोरी की एक बड़ी और चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। शहर के प्रतिष्ठित कल्याण ज्वेलर्स शोरूम में दो महिलाओं ने बेहद शातिर तरीके से करीब 14 लाख रुपये के सोने-हीरे के गहनों पर हाथ साफ कर दिया।जानकारी के मुताबिक, दोनों महिलाएं ग्राहक बनकर शोरूम में दाखिल हुईं।


उन्होंने सेल्समैन से अलग-अलग डिजाइन के महंगे गहने दिखाने को कहा और बातचीत में उसे पूरी तरह उलझाए रखा। इसी दौरान एक महिला ने मौके का फायदा उठाकर गहनों को अपने पल्लू में छिपा लिया, जबकि दूसरी महिला निगरानी करती रही।पूरी वारदात शोरूम में लगे CCTV कैमरों में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं पूरी प्लानिंग के साथ चोरी को अंजाम देती हैं और फिर बिना किसी को शक हुए शोरूम से बाहर निकल जाती हैं।कुछ समय बाद जब गहनों का मिलान किया गया तो चोरी का खुलासा हुआ। इसके बाद शोरूम प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। 


पुलिस ने CCTV फुटेज कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है।प्राथमिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि आरोपी महिलाएं पेशेवर चोर गिरोह से जुड़ी हो सकती हैं और इससे पहले भी इसी तरह की वारदातों को अंजाम दे चुकी हैं। पुलिस आसपास के जिलों में भी फुटेज भेजकर तलाश कर रही है।इस घटना के बाद ज्वेलरी शोरूम की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं। पुलिस ने व्यापारियों को सतर्क रहने और अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम करने की सलाह दी है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post