हरियाणा के गुरुग्राम से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक डॉक्टर पर सड़क पर खुलेआम हैवानियत दिखाने का आरोप लगा है। आरोप है कि डॉक्टर ने पहले अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से एक युवक को टक्कर मारी और जब लोगों ने इसका विरोध किया तो उसने गाड़ी पीछे करके दोबारा युवक को कुचलने की कोशिश की। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यह घटना शहर के एक व्यस्त इलाके में हुई।स्कॉर्पियो चालक ने तेज रफ्तार में पहले एक युवक को टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने जब इसका विरोध किया और गाड़ी रोकने को कहा, तो आरोपी और उग्र हो गया। उसने गाड़ी पीछे ली और दोबारा युवक को कुचलने का प्रयास किया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि आरोपी डॉक्टर है और घटना के बाद से फरार है।पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वहीं, इस घटना के बाद लोगों में भारी आक्रोश है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है और वीडियो फुटेज को सबूत के तौर पर खंगाला जा रहा है।

.jpeg)
