मंगलवार को स्वामी जितेन्द्रानन्द ने काशी विश्वनाथ मंदिर धाम पहुंचकर बाबा विश्वनाथ जी का विधिवत दर्शन–पूजन किया। इसके पश्चात उन्होंने कुम्भा महादेव मंदिर का निरीक्षण किया और आगे जलासेन घाट पर चल रहे कॉरिडोर विकास कार्यों को भी देखा।
निरीक्षण के दौरान स्वामी जितेन्द्रानन्द जी ने स्पष्ट कहा कि सोशल मीडिया पर एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) के माध्यम से यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि कुम्भा महादेव मंदिर को तोड़ा गया है, जबकि वास्तविकता यह है कि मंदिर पूरी तरह सुरक्षित और ठीक-ठाक स्थिति में है। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों के नाम पर किसी भी प्राचीन मंदिर को क्षति नहीं पहुंचाई गई है।
उन्होंने बताया कि काशी विश्वनाथ कॉरिडोर परियोजना के अंतर्गत जलासेन घाट पर सुव्यवस्थित विकास कार्य कराए जा रहे हैं, जिसमें नया शवदाह स्थल भी बनाया जाएगा, ताकि श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।स्वामी जितेन्द्रानन्द जी ने आरोप लगाया कि जो लोग पहले से ही विश्वनाथ कॉरिडोर का विरोध कर रहे थे, वही लोग अब एआई का सहारा लेकर भ्रामक और झूठी जानकारियां फैला रहे हैं।

.jpeg)
