हरदोई जिले के बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी और खुद थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। आरोपी ने थानाध्यक्ष से कहा — “साहब, मेरी बीवी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती थी, इसलिए मार डाला। उसकी लाश घर में पड़ी है।”आरोपी की यह बात सुनते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने तुरंत उसे हिरासत में लेकर उसके घर पहुंची, जहां महिला का शव बरामद हुआ।मृतका की पहचान अंजू शुक्ला (25) के रूप में हुई है। उनके पति नवीन शुक्ला (28), रायपुर गुलरिया गांव के निवासी हैं। दोनों की शादी करीब 7 साल पहले हुई थी और पिछले 5 वर्षों से नवीन ससुराल के सुरजीपुर गांव में रह रहा था।
दंपती के दो छोटे बच्चे हैं।पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, 13 जनवरी को अंजू अपने प्रेमी के साथ घर से चली गई थी। इसकी शिकायत पर पुलिस ने 6 दिन बाद यानी 19 जनवरी को उसे बरामद कर पति को सौंप दिया था। उस समय अंजू ने पति के साथ रहने की इच्छा जताई थी, जिसके बाद नवीन उसे घर ले आया।नवीन का आरोप है कि अंजू का गांव के ही एक युवक से प्रेम संबंध था और वह चोरी-छिपे उससे मिलती थी। शुक्रवार शाम दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई, जो हिंसक झगड़े में बदल गई। गुस्से में आकर नवीन ने अंजू की हत्या कर दी।
घटना के समय अंजू की मां सुखरानी घर के बाहर टीनशेड के नीचे बैठी थीं और उन्हें अंदर हुई वारदात की भनक तक नहीं लगी।हत्या के बाद आरोपी सीधे बेहटा गोकुल थाने पहुंचा और थानाध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी को पूरी घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और घटना से जुड़े सभी पहलुओं को खंगाला जा रहा है।

.jpeg)
