जाजमऊ गंगापुल पर शनिवार सुबह एक टेनरीकर्मी का रक्तरंजित शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है।मृतक की पहचान मोहम्मद शाबिर (38) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वैशाली, बिहार के निवासी थे। वर्तमान में वह उन्नाव जिले के थाना गंगाघाट क्षेत्र के अखलाक नगर में किराए के मकान में अपनी पत्नी मुन्नी (32) और चार बच्चों — सुहैल (14), आलिया (9), यास्मीन (7) और अफसाना (3) — के साथ रहते थे। शाबिर जाजमऊ स्थित एक जूता फैक्ट्री में काम करते थे।
मृतक के बड़े भाई मोहम्मद आबिद ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 8 बजे उनकी शाबिर से फोन पर बातचीत हुई थी। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो पाया। शनिवार सुबह शाबिर के एक मित्र ने सूचना दी कि उनका शव गंगापुल पर खून से लथपथ हालत में पड़ा है।पुलिस के अनुसार, शाबिर का शव गंगापुल के पैदल ट्रैक पर मिला, जहां उनके सिर पर गहरे चोट के निशान पाए गए हैं। घटनास्थल से लगभग 4 मीटर दूर रेलिंग और डिवाइडर पर भी खून के छींटे मिले हैं, जिससे पुलिस को आशंका है कि हत्या कहीं और कर शव को पुल पर फेंका गया हो।
परिजनों का आरोप है कि शाबिर का शव करीब 12 घंटे तक पुल पर पड़ा रहा और यदि समय पर इलाज मिल जाता तो उनकी जान बच सकती थी। परिवार का कहना है कि शुक्रवार रात से ही वे उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन शनिवार सुबह करीब 9 बजे घटना की जानकारी मिली।थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों की तहरीर मिलने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

.jpeg)
