राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां दो अज्ञात बदमाशों ने एयरफोर्स से रिटायर्ड अधिकारी अवधेश कुमार पाठक (60) को गोली मार दी। गोली उनके दाहिनी आंख के ऊपर माथे में लगी है। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।घटना रात करीब 10:30 बजे शॉपिंग स्क्वायर-2 कॉम्प्लेक्स में स्थित उनके रेस्टोरेंट के बाहर हुई। अवधेश कुमार पाठक अपनी पत्नी के साथ रेस्टोरेंट बंद कर रहे थे और सामान रखने के लिए अपनी कार की ओर गए थे। इसी दौरान दौड़कर आए दो युवकों ने उनका नाम पूछा।
जैसे ही उन्होंने पलटकर देखा, एक बदमाश ने कहा — “यही है, मारो” — और दूसरे ने तुरंत फायर कर दिया।गोली लगते ही अवधेश जमीन पर गिर पड़े, हालांकि कुछ देर बाद वे खुद को संभालते हुए रेस्टोरेंट तक पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से उनकी पत्नी मिथिलेश पाठक उन्हें मेदांता अस्पताल ले गईं, जहां उनका इलाज जारी है। डॉक्टरों के अनुसार गोली अभी भी उनके माथे में फंसी हुई है।घायल अवधेश कुमार पाठक मूल रूप से संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाना क्षेत्र के हावपुर गड़ारी गांव के निवासी हैं।
उनके परिवार में एक बेटी कनाडा में और बेटा पुणे में रहता है।डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि मामले में दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की आठ टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।फिलहाल पुलिस हमले के पीछे की वजह का पता लगाने में जुटी हुई है।

.jpeg)
