यूपी कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी अभय सिंह पर उनकी मां रेखा सिंह ने गंभीर आरोप लगाए हैं। रेखा सिंह ने राजस्व परिषद के अध्यक्ष से शिकायत करते हुए बेटे पर मकान पर कब्जा करने और मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है।रेखा सिंह के अनुसार, राजस्थान के चित्तौड़गढ़ स्थित उनके मकान पर अभय सिंह ने कब्जा कर रखा है। उन्होंने आरोप लगाया कि अभय सिंह अपनी पत्नी के साथ आवास पर पहुंचे, गाली-गलौज की, मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए।
रेखा सिंह का कहना है कि जान बचाने के लिए उन्हें खुद को कमरे में बंद करना पड़ा और बाद में बेटे की प्रताड़ना के कारण उन्हें घर छोड़ना पड़ा। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास उत्पीड़न और धमकी से जुड़े मैसेज, ऑडियो और वीडियो सबूत मौजूद हैं।मामले को गंभीरता से लेते हुए राजस्व परिषद के अध्यक्ष ने शिकायत को प्रमुख सचिव (नियुक्ति) को भेज दिया है। वहीं, नियुक्ति विभाग ने आईएएस अभय सिंह से उनका पक्ष मांगा है।
गौरतलब है कि आईएएस अभय सिंह पहले भी विवादों में रह चुके हैं। खनन घोटाले में उनका नाम सामने आ चुका है। बुलंदशहर में डीएम रहते हुए सीबीआई ने उनके आवास पर छापा मारा था, जिसमें 50 लाख रुपये नकद मिलने की बात सामने आई थी।

.jpeg)
