आरक्षण पर बहस के बीच विकास दिव्यकीर्ति का बयान

प्रसिद्ध शिक्षक और दृष्टि IAS के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति ने आरक्षण को लेकर अपनी बात रखी है। उन्होंने कहा,“मैं बाय चांस जनरल कास्ट से हूं, लेकिन आरक्षण को लेकर समाज में जो डर दिखाया जा रहा है, वह काफी हद तक बेवजह है।उन्होंने कहा कि आरक्षण जैसे संवेदनशील मुद्दे पर अफवाहों और अधूरी जानकारी के कारण लोगों में भ्रम फैल रहा है।

विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी माना कि कुछ नीतियों में सुधार की ज़रूरत हो सकती है, लेकिन पूरे मुद्दे को डर और टकराव की तरह देखना सही नहीं है।उनका कहना था कि सामाजिक संतुलन और समान अवसर के लिए तथ्यों के आधार पर चर्चा ज़रूरी है, न कि भावनाओं के आधार पर।




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post