आदमपुर थाना क्षेत्र के प्रहलाद घाट स्थित बाल विद्यालय माध्यमिक स्कूल के पास टोटो और ऑटो के अवैध स्टैंड के कारण विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में बाल शिक्षा मंडल काशी के सचिव मुकुल पांडे ने गंभीर चिंता जताई है।
मुकुल पांडे ने बताया कि स्कूल के ठीक सामने टोटो-ऑटो स्टैंड संचालित होने से रोजाना यातायात बाधित रहता है, जिससे बच्चों के आवागमन में दिक्कत होती है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर कई बार संबंधित विभागों और पुलिस प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है।
उन्होंने विशेष रूप से बताया कि स्टैंड पर खड़े कुछ चालक छात्रों और शिक्षिकाओं के सामने आपत्तिजनक एवं उटपटांग शब्दों का प्रयोग करते हैं, जिससे विद्यालय का शैक्षणिक माहौल प्रभावित हो रहा है ।बाल शिक्षा मंडल काशी के सचिव ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि स्कूल के पास चल रहे इस अवैध टोटो-ऑटो स्टैंड पर तत्काल कार्रवाई की जाए और इसे अन्यत्र स्थानांतरित किया जाए, ताकि बच्चों को सुरक्षित और शांत वातावरण मिल सके।

.jpeg)
