दिल्ली कॉन्सर्ट में अश्लील टिप्पणी को लेकर घिरे यो यो हनी सिंह, वीडियो वायरल होने पर मांगी माफी

मशहूर सिंगर-रैपर यो यो हनी सिंह एक बार फिर विवादों में घिर गए। दिल्ली में हुए एक कॉन्सर्ट के दौरान मंच से की गई आपत्तिजनक टिप्पणियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद उनकी कड़ी आलोचना हो रही है। आरोप है कि कॉन्सर्ट के दौरान हनी सिंह ने ठंड का जिक्र करते हुए खुलेआम अश्लील भाषा का इस्तेमाल किया और युवाओं को गलत संदेश दिया।बताया जा रहा है कि दिल्ली में कड़ाके की ठंड के बीच हनी सिंह का लाइव कॉन्सर्ट चल रहा था। इसी दौरान उन्होंने गाना रोककर दिल्ली की ठंड पर बात शुरू की, लेकिन बात करते-करते उनकी भाषा आपत्तिजनक हो गई। पहले उन्होंने गाली का इस्तेमाल किया, फिर निजी संबंधों से जुड़ी अश्लील टिप्पणियां करने लगे। उस वक्त मौजूद बड़ी संख्या में दर्शक मोबाइल से वीडियो बनाते रहे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वीडियो वायरल होते ही पंजाबी सिंगर जसबीर जस्सी भड़क गए। उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा कि हनी सिंह ने सारी हदें पार कर दी हैं। जस्सी ने कहा,“मैं इस पर बोलना नहीं चाहता था, लेकिन अब सीमाएं लांघ दी गई हैं। यह दोबारा शुरू हो गया है और अगर अभी नहीं रुका तो आगे और बढ़ेगा, जिससे युवाओं को गलत मैसेज जाएगा।”जसबीर जस्सी ने हनी सिंह के माता-पिता और बहन से भी अपील की कि वे उन्हें समझाएं, ताकि यह सिलसिला यहीं रुक सके।विवाद बढ़ने के बाद हनी सिंह ने माफी मांग ली। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर सफाई दी। हनी सिंह ने कहा कि उनका वीडियो एडिट करके वायरल किया गया है और पूरा संदर्भ सामने नहीं रखा गया। उन्होंने बताया कि वह एक शो में गेस्ट के तौर पर गए थे और वहां मौजूद जेन-जी (Gen-Z) ऑडियंस को उनकी ही भाषा में संदेश देने की कोशिश कर रहे थे।

हनी सिंह ने कहा,“मेरी भाषा कुछ लोगों को बुरी लगी, इसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मेरा मकसद किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था। आगे कोशिश करूंगा कि ऐसी गलती दोबारा न हो।”गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब हनी सिंह विवादों में आए हों। इससे पहले भी उनके गानों में अश्लील शब्दों और डांस को लेकर कई बार विरोध हो चुका है। कुछ दिन पहले ही जालंधर के एक भाजपा नेता ने उनके एक पुराने गीत को लेकर डीजीपी को शिकायत भेजी थी। वहीं, 2014 से 2018 तक हनी सिंह म्यूजिक इंडस्ट्री से दूर रहे थे, जिसकी वजह उन्होंने डिप्रेशन और मानसिक स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं बताई थीं।फिलहाल, दिल्ली कॉन्सर्ट का यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है और एक बार फिर मनोरंजन जगत में कलाकारों की जिम्मेदारी को लेकर बहस छिड़ गई है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post