भारतीय क्रिकेट टीम बुधवार को साल 2026 का अपना पहला टी-20 मुकाबला खेलने उतर रही है। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में कप्तान सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। यह मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा और दोनों टीमों के लिए बेहद अहम माना जा रहा है।भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली 5 मैचों की टी-20 सीरीज को आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया की तैयारियों का फाइनल टेस्ट माना जा रहा है। भारत को 7 फरवरी से अपने घर में टी-20 वर्ल्ड कप खेलना है, ऐसे में यह सीरीज खिलाड़ियों की फॉर्म, संयोजन और रणनीति को परखने का बड़ा मौका होगी।
इस सीरीज में सबसे ज्यादा निगाहें कप्तान सूर्यकुमार यादव पर होंगी। साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछली सीरीज में वह अपनी लय में नजर नहीं आए थे। अब घरेलू मैदान पर सूर्यकुमार के पास न केवल रन बनाने का, बल्कि कप्तान के तौर पर खुद को साबित करने का भी सुनहरा मौका है।टीम इंडिया के लिए एक और बड़ी राहत तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी है। बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से आराम दिया गया था, लेकिन अब वह टी-20 सीरीज के जरिए मैदान पर लौट रहे हैं। उनकी मौजूदगी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी, खासकर डेथ ओवर्स में।
नागपुर की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों और स्पिनरों दोनों के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में भारतीय टीम संतुलित संयोजन के साथ उतर सकती है। वहीं, न्यूजीलैंड की टीम भी युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ भारत को कड़ी चुनौती देने के इरादे से मैदान में उतरेगी।भारतीय टीम इस सीरीज के जरिए अपनी बेंच स्ट्रेंथ को भी परखना चाहेगी, ताकि वर्ल्ड कप से पहले सही प्लेइंग-11 तय की जा सके। फैंस को एक रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है, जहां दोनों टीमें आक्रामक क्रिकेट का प्रदर्शन कर सकती हैं।

.jpeg)
