कानपुर स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) में एक दर्दनाक घटना सामने आई। अर्थ साइंस विभाग के पीएचडी छात्र रामस्वरूप ईश्वरम (25) ने कॉलेज परिसर में स्थित इमारत की 6वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली। गंभीर हालत में उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।घटना के बाद साथी छात्र उनका शव पोस्टमॉर्टम हाउस लेकर पहुंचे। मृतक छात्र की पहचान रामस्वरूप ईश्वरम पुत्र राम प्रताप ईश्वर के रूप में हुई है, जो राजस्थान के चूरू जिले का निवासी था। वह IIT कानपुर की AA-21, न्यू एसबीआरए बिल्डिंग में रह रहा था।
परिजनों और दोस्तों के अनुसार, रामस्वरूप पिछले दो वर्षों से सिजोफ्रेनिया और एंग्जाइटी जैसी मानसिक बीमारी से जूझ रहा था। उसका इलाज चल रहा था और IIT कानपुर में नियमित काउंसलिंग भी कराई जा रही थी। शाम उसे फिजिशियन के पास ले जाया गया था। डॉक्टर ने काउंसलर से उसे रेफर करने की बात कही थी और दोबारा बुलाया गया था, लेकिन उससे पहले ही उसने आत्मघाती कदम उठा लिया।रामस्वरूप अपने परिवार के साथ कॉलेज परिसर में ही रहता था। उसकी पत्नी मंजू तीन महीने की गर्भवती हैं और उनकी तीन साल की बेटी चारू भी है। वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था। बड़े भाई रामपाल को घटना की सूचना दे दी गई है।
मृतक के दोस्त राजीव ने बताया कि बीमारी इस समय लो फेज में थी और शाम को सभी दोस्त उसे इलाज के लिए लेकर गए थे। शाम को काउंसलर से मिलने का समय तय था, लेकिन उससे पहले ही यह घटना हो गई।IIT कानपुर प्रबंधन ने छात्र की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए एक विज्ञप्ति जारी की। इसमें कहा गया कि रामस्वरूप ईश्वरम एक होनहार शोधार्थी थे, जिन्होंने जुलाई 2023 में संस्थान जॉइन किया था। संस्थान इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है।डीसीपी वेस्ट कासिम आबिदी ने बताया कि सूचना मिलने पर कल्याणपुर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए गए हैं। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र डिप्रेशन की समस्या से जूझ रहा था और पहले भी कई बार काउंसलिंग कराई गई थी। परिजनों को सूचना दे दी गई है और पत्नी से थाने में पूछताछ की जा रही है। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

.jpeg)
