मथुरा में बुधवार सुबह करीब 10 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। छाता कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-19 पर एक युवक ने खुद का गला रेतकर आत्महत्या करने की कोशिश की। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें युवक सड़क किनारे खड़े होकर चाकू से अपने गले पर वार करता नजर आ रहा है। वार के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, युवक को समझाने और बचाने की कई कोशिशें की गईं, लेकिन वह नहीं माना।
इसके बाद उसने दोबारा अपने गले पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। इस दौरान वहां मौजूद राहगीरों में दहशत का माहौल बन गया।सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को छाता के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।घायल युवक की पहचान पंकज (35) पुत्र लक्ष्मण दास के रूप में हुई है। वह बिहार के समस्तीपुर का निवासी है और वर्तमान में छाता में रहकर मजदूरी करता था। स्थानीय लोगों के अनुसार, घटना के समय युवक मानसिक रूप से अस्वस्थ प्रतीत हो रहा था।
घटना के प्रत्यक्षदर्शी छाता निवासी सतीश ठाकुर ने बताया कि उन्होंने युवक को दोनों हाथों में चाकू लेकर अपने गले और शरीर पर वार करते देखा। जब उन्होंने उसे रोकने की कोशिश की तो युवक ने उन पर भी हमला कर दिया। युवक कुछ बोल रहा था, लेकिन उसकी भाषा समझ में नहीं आ रही थी।वहीं, मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर नीतू ने बताया कि युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल लाया गया था। उसके गले पर चाकू के दो गहरे घाव थे और अत्यधिक रक्तस्राव हो रहा था। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।छाता कोतवाली थाना प्रभारी कमलेश सिंह ने बताया कि युवक फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आत्महत्या के प्रयास के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

.jpeg)
