चेतगंज दलहट्टा क्षेत्र में इस वर्ष काशी की सबसे बड़ी सरस्वती माता की प्रतिमा स्थापित की जा रही है। प्रतिमा की ऊंचाई 30 फीट है और इसे लेकर क्षेत्र में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।जब विशाल प्रतिमा को स्थापना स्थल की ओर ले जाया जा रहा था, तब चेतगंज की सड़कों पर एक नन्हा कलाकार अपनी अद्भुत कला से सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा था। बच्चे की प्रतिभा और कला कौशल देखकर लोग रुक-रुककर उसे देख रहे थे और तालियों से उसका उत्साहवर्धन कर रहे थे।
मूर्तिकार के यहां से गाजे-बाजे के साथ नगर भ्रमण करते हुए झांकियों और माता सरस्वती की प्रतिमा को पंडाल में लाया गया, जहां इसे श्री चेतगंज की बड़ी महरानी आर्यावर्त स्पॉटिंग क्लब के पंडाल में स्थापित किया गया। प्रतिमा का निर्माण मूर्तिकार अभीजीत विश्वास ने किया है काशी में सरस्वती पूजा को लेकर माहौल भक्तिमय है और इतनी भव्य प्रतिमा की स्थापना से श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।

.jpeg)
