कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने सरकार से माता अहिल्याबाई होल्कर की मूर्तियों को सार्वजनिक करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि माता अहिल्याबाई सनातन संस्कृति और सामाजिक समरसता की प्रतीक हैं, इसलिए उनकी मूर्तियों को छिपाना दुर्भाग्यपूर्ण है। सरकार को चाहिए कि इन्हें सार्वजनिक कर श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए उपलब्ध कराया जाए।
अजय राय यह बयान वरिष्ठ कांग्रेस नेता नाना पटोले के साथ काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद चित्रा सिनेमा चौक पर मीडिया से बातचीत के दौरान दिया। इस मौके पर उन्होंने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि “आज भाजपा फिरौती लेने वालों की पार्टी बन गई है। सत्ता का इस्तेमाल जनता की सेवा के बजाय डर और दबाव के लिए किया जा रहा है।”
उन्होंने कहा कि यदि सरकार में थोड़ी भी नैतिकता बची है तो वह मूर्ति को सार्वजनिक करें। शंकराचार्य विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए अजय राय ने कहा कि शंकराचार्य हमारे पूज्यनीय हैं और सनातन के नाम पर आई सरकार ही आज सनातन को ठेस पहुंचा रही है। वहीं, नाना पटोले ने कहा कि मंदिरों और महापुरुषों का अपमान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

.jpeg)
