अन्तर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज महिला 24 घंटे में गिरफ्तार, क्रेडिट कार्ड व नगदी बरामद

वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अन्तर्जनपदीय शातिर टप्पेबाज महिला को घटना के 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी महिला के पास से चोरी किया गया क्रेडिट कार्ड, तीन अंगूठियां और 4 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान अमृता सिंह उर्फ जूही सिंह उर्फ अन्नू (26 वर्ष) निवासी ग्राम हुरमुजपुर थाना सादात जनपद गाजीपुर के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ वाराणसी, लखनऊ, गाजीपुर और अयोध्या में चोरी और टप्पेबाजी के कई मुकदमे दर्ज हैं।

यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देशन तथा डीसीपी वरुणा जोन, एडीसीपी वरुणा जोन और एसीपी कैण्ट सर्किल के पर्यवेक्षण में “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत की गई। थाना कैण्ट पुलिस टीम ने 31 जनवरी 2026 को दोपहर 1:30 बजे होटल सरला इन, मलदहिया (थाना सिगरा क्षेत्र) से आरोपी को गिरफ्तार किया।29 जनवरी 2026 को अर्दली बाजार स्थित स्मार्ट बाजार में खरीदारी के दौरान आरोपी महिला ने पीड़ित का क्रेडिट कार्ड का पिन देख लिया और बाद में उसकी पत्नी के पर्स से कार्ड चोरी कर लिया। इसके बाद आरोपी ने उसी कार्ड से मंगलसूत्र ज्वैलर्स से करीब 55 हजार रुपये तथा अन्य दुकानों से करीब 12 हजार रुपये की खरीदारी की।

घटना के बाद थाना कैण्ट पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

 *बरामदगी*  

01 एसबीआई क्रेडिट कार्ड

03 पीली धातु की अंगूठियां

04 हजार रुपये नगद

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।



Post a Comment

Previous Post Next Post