अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवाक विश्वविद्यालय का आठवां वार्षिक समारोह 18 जनवरी को

अंतरराष्ट्रीय काशी घाटवाक विश्वविद्यालय की एक आवश्यक बैठक हिंदी विभाग के ‘विरासत कक्ष’ में संपन्न हुई। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि घाटवाक विश्वविद्यालय का आठवां वार्षिक समारोह रविवार, 18 जनवरी 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष समारोह का केंद्रीय विषय “मोबाइल के दास / घाट के पास” निर्धारित किया गया है, जिसके माध्यम से लोगों को प्रकृति के मुक्त प्रांगण से जुड़ने का संदेश दिया जाएगा।समारोह का उद्घाटन रीवा घाट से होगा और क्षेमेश्वर घाट, मणिकर्णिका घाट, रामघाट से होते हुए इसका समापन राजघाट पर किया जाएगा। घाटवाक यात्रा के दौरान विभिन्न घाटों पर सांस्कृतिक एवं वैचारिक आयोजन भी आयोजित किए जाएंगे। इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली अभ्युदय संस्था, रोटी बैंक, होप फाउंडेशन और नंदिनी फाउंडेशन को सम्मानित किया जाएगा।

बैठक में घाटवाक के संस्थापक एवं न्यूरो चिकित्सक प्रो. विजयनाथ मिश्र ने कहा कि इस बार घाटवाक में देश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या में लोग भाग लेने आ रहे हैं। हमारा उद्देश्य है कि काशी की सांस्कृतिक समृद्धि और परंपराओं से उन्हें परिचित कराया जाए।बैठक की अध्यक्षता करते हुए प्रो. श्रीप्रकाश शुक्ल ने कहा कि काशी के घाट ज्ञान और चिंतन के प्रमुख केंद्र रहे हैं। घाटों की बनावट और परंपराओं में काशी की बहुसांस्कृतिक पहचान समाहित है, जिससे लोगों को परिचित कराना इस समारोह का प्रमुख उद्देश्य है।बैठक में रमेश पांडेय, शारदा सिंह, डॉ. विन्ध्याचल यादव, अनूप पांडेय, मनीष खत्री, अवनींद्र सिंह, सत्यम पांडेय, शैलेश तिवारी, गौरव द्विवेदी, बिशाल पांडेय, इष्टदेव, वाचस्पति उपाध्याय, अभय तिवारी, अभिषेक गुप्ता, डॉ. आर्यपुत्र दीपक, डॉ. उदय पाल, मनीष राय सहित कई प्रमुख घाटवाकर उपस्थित रहे।




Post a Comment

Previous Post Next Post