फिल्म फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन ने लौटाए 15 करोड़ रुपये? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खासा प्रभावित नहीं कर सकी और उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई। कमजोर कमाई के चलते फिल्म को फ्लॉप घोषित किया गया। इसी बीच अब बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट ने इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है।रिपोर्ट में दावा किया गया है कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर असफल रहने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी फीस में से करीब 15 करोड़ रुपये प्रोड्यूसर्स को लौटा दिए हैं। यह फिल्म धर्मा प्रॉडक्शन्स के बैनर तले बनी थी। ऐसे समय में यह खबर सामने आई, जब फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कार्तिक आर्यन और निर्माता करण जौहर के बीच मतभेद की अटकलें लगाई जा रही थीं।

हालांकि, रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से इन अटकलों को सिरे से खारिज किया गया है। सूत्रों का कहना है कि कार्तिक आर्यन और करण जौहर के बीच किसी तरह की अनबन नहीं है और दोनों के रिश्ते सामान्य हैं। साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया है कि धर्मा प्रॉडक्शन्स की टैलेंट एजेंसी और कार्तिक के बीच प्रोफेशनल रिलेशन पहले जैसे ही मजबूत बने हुए हैं।बताया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन इन दिनों धर्मा प्रॉडक्शन्स की आगामी फिल्म ‘नागजिला’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। धर्मा से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, एक्टर और प्रोड्यूसर के बीच सब कुछ ठीक है और भविष्य में दोनों एक और प्रोजेक्ट को लेकर बातचीत भी कर रहे हैं।

‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ का अनुमानित बजट करीब 90 करोड़ रुपये बताया गया था। वहीं, फिल्म की कमाई की बात करें तो इसने भारत में लगभग 32.45 करोड़ रुपये और दुनियाभर में करीब 47.05 करोड़ से 49.5 करोड़ रुपये के बीच का कारोबार किया। कम बजट रिकवरी के चलते फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप माना गया।फिल्म में कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे के अलावा जैकी श्रॉफ, नीना गुप्ता और टीकू तलसानिया जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए थे।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post