फिल्म ‘धुरंधर’ के बैन पर पीएम मोदी को पत्र, खाड़ी देशों में प्रतिबंध पर इंडस्ट्री ने जताई आपत्ति

रणवीर सिंह स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘धुरंधर’ को लेकर एक बड़ा मुद्दा सामने आया है। यूएई, बहरीन, कुवैत, कतर, ओमान और सऊदी अरब जैसे खाड़ी देशों में फिल्म पर लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन (IMMPA) ने सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।फिल्म इंडस्ट्री का कहना है कि बिना किसी ठोस और स्पष्ट कारण के लगाया गया यह बैन न सिर्फ भारतीय सिनेमा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नुकसान पहुंचा रहा है, बल्कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और क्रिएटिव एक्सप्रेशन पर भी गंभीर सवाल खड़े करता है।

फिल्ममेकर और इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित ने प्रधानमंत्री को लिखी इस चिट्ठी को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि खाड़ी देशों ने फिल्म ‘धुरंधर’ पर बिना किसी आधिकारिक या स्पष्ट वजह के प्रतिबंध लगाया है।चिट्ठी में यह भी कहा गया है कि फिल्म ‘धुरंधर’ को भारत में सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (CBFC) से मंजूरी मिलने के बाद ही रिलीज किया गया था। इसके बावजूद खाड़ी देशों में बैन लगाया जाना अभिव्यक्ति की आज़ादी के खिलाफ माना जा रहा है।IMMPA ने अपने पत्र में इसे राष्ट्रीय महत्व का विषय बताते हुए कहा है कि भारत और खाड़ी देशों के बीच मजबूत कूटनीतिक और व्यापारिक रिश्ते हैं, ऐसे में भारत सरकार को इन देशों से बातचीत कर बैन हटवाने की दिशा में पहल करनी चाहिए, ताकि फिल्मों की स्वतंत्रता और रचनात्मक सम्मान बना रहे।

IMPPA यानी इंडियन मोशन पिक्चर प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की एक पुरानी और प्रमुख संस्था है, जिसकी स्थापना 1937 में हुई थी। यह संस्था फिल्मों के रजिस्ट्रेशन, प्रोड्यूसर्स के बीच विवादों के समाधान और इंडस्ट्री की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करती है।आदित्य धर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘धुरंधर’ भारतीय सिनेमा की ऑल-टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्मों में शामिल हो चुकी है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ अक्षय खन्ना, सारा अर्जुन, अर्जुन रामपाल और संजय दत्त ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म अब 1300 करोड़ रुपये के वर्ल्डवाइड कलेक्शन की ओर तेजी से बढ़ रही है। वहीं, इसका दूसरा भाग ‘धुरंधर 2’ आगामी 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाला है।



Post a Comment

Previous Post Next Post