बनारस में दर्ज FIR पर सांसद संजय सिंह का बयान, बोले-मंदिर तोड़ने वालों पर कार्रवाई करो, मुझे डराने की कोशिश मत करो

बनारस में दर्ज एफआईआर को लेकर राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी में मणिकर्णिका घाट को तहस-नहस किया गया, कई प्राचीन मंदिरों को तोड़ा गया, और काशी विश्वनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार कराने वाली माता अहिल्याबाई होलकर की प्रतिमा को भी क्षतिग्रस्त किया गया।संजय सिंह ने कहा कि इन घटनाओं के खिलाफ काशी के साधु-संतों, अहिल्याबाई होलकर जी के परिवार और यहां तक कि पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने भी विरोध दर्ज कराया, लेकिन इसके बावजूद एफआईआर उनके खिलाफ दर्ज कर दी गई।

उन्होंने आरोप लगाया कि जो लोग मंदिरों को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय आवाज उठाने वालों को निशाना बनाया जा रहा है। सांसद संजय सिंह ने कहा,“मंदिरों को तोड़ने वाले पापियों पर कार्रवाई करो। मुझे डराने की कोशिश मत करो। मैं सच बोलता रहूंगा और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाता रहूंगा।”उन्होंने इसे लोकतांत्रिक आवाज को दबाने की कोशिश बताते हुए कहा कि वे किसी भी दबाव से डरने वाले नहीं हैं और काशी की धार्मिक-सांस्कृतिक विरासत की रक्षा के लिए संघर्ष जारी रखेंगे।




Post a Comment

Previous Post Next Post