स्वर्ण समाज ने संत नरहरी दास जी महाराज की जयंती को लेकर सरकार से राष्ट्रीय अवकाश घोषित करने की मांग उठाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से यह मांग जोर-शोर से उठाई गई।वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष किशन सेठ ने कहा कि आगामी 1 फरवरी को सर्राफा व्यापार मंडल द्वारा संत नरहरी दास जी महाराज की 529वीं जयंती श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि संत नरहरी दास जी महाराज का स्वर्ण समाज सहित पूरे समाज में विशेष योगदान रहा है, ऐसे में उनकी जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाना चाहिए।
किशन सेठ ने कहा,“उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ स्वयं एक संत हैं, इसलिए उनसे हमारी विशेष मांग है कि संत नरहरी दास जी महाराज की जयंती के दिन अवकाश घोषित किया जाए।”उन्होंने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर अब तक किसी भी राजनीतिक दल ने इस दिशा में गंभीरता नहीं दिखाई, जबकि यह विषय करोड़ों लोगों की आस्था और सम्मान से जुड़ा है।इस मौके पर वाराणसी सर्राफा व्यापार मंडल के महामंत्री मुकुंद सेठ ने भी सरकार से मांग का समर्थन करते हुए कहा कि संत नरहरी दास जी महाराज के विचार और योगदान आज भी समाज को मार्गदर्शन देते हैं और उनकी जयंती को सरकारी मान्यता मिलनी चाहिए।फिलहाल स्वर्ण समाज और सर्राफा व्यापार मंडल ने सरकार से मांग की है कि संत नरहरी दास जी महाराज की जयंती को राष्ट्रीय अवकाश घोषित कर समाज की भावना का सम्मान किया जाए।


