मणिकर्णिका घाट को लेकर पुलिस की सख्ती, AI जनरेटेड वीडियो पोस्ट करने पर होगी कार्रवाई

काशी के ऐतिहासिक मणिकर्णिका घाट से जुड़े मामले में पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि एआई (AI) जनरेटेड या भ्रामक वीडियो/कंटेंट सोशल मीडिया पर डालने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इसी क्रम में मणिकर्णिका घाट से संबंधित कथित आपत्तिजनक व भ्रामक सामग्री सोशल मीडिया पर साझा करने के मामले में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, पप्पू सिंह समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित किए गए वीडियो और बयानों से भ्रम फैलाने और कानून-व्यवस्था बिगाड़ने की आशंका उत्पन्न हुई।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच में यह सामने आया है कि कुछ वीडियो AI तकनीक से जनरेटेड या तोड़-मरोड़ कर पेश किए गए थे, जिससे आमजन में गलत संदेश गया। इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है और डिजिटल साक्ष्यों की जांच की जा रही है।पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे अप्रमाणित, भ्रामक या AI जनरेटेड कंटेंट को न तो साझा करें और न ही फैलाएं। ऐसा करने पर आईटी एक्ट और अन्य प्रासंगिक धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है और आगे की विधिक कार्रवाई जांच के निष्कर्षों के आधार पर की जाएगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post