मौनी अमावस्या पर काशी विश्वनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, “हर-हर महादेव” के जयघोष से गूंजा धाम

मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर धर्मनगरी काशी स्थित श्री काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। भोर से ही देश–प्रदेश से आए हजारों भक्तों ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन-पूजन के लिए कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया।कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच श्रद्धालुओं ने “हर-हर महादेव” के जयघोष के साथ बाबा का विधिवत दर्शन-पूजन किया और परिवार की सुख-शांति व समृद्धि की कामना की। मंदिर परिसर और आसपास का क्षेत्र शिवभक्ति के रंग में रंगा नजर आया।

श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा को देखते हुए पुलिस, प्रशासन, जल पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को तैनात किया गया था। प्रवेश मार्गों पर बैरिकेडिंग, सीसीटीवी कैमरों और पुलिस बल के जरिए लगातार निगरानी की जाती रही, जिससे दर्शन व्यवस्था सुचारु बनी रही।मौनी अमावस्या के अवसर पर काशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धा, भक्ति और आस्था का अद्भुत संगम देखने को मिला।




Post a Comment

Previous Post Next Post