राजधानी दिल्ली और एनसीआर में सुबह-सुबह हुई हल्की बारिश ने सर्दी का असर और तेज कर दिया है। उत्तर भारत में घने कोहरे और शीतलहर का कहर लगातार जारी है और बारिश ने हालात को और बिगाड़ दिया है। मौसम में आए इस बदलाव से तापमान में करीब 5 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई है।
हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाओं के कारण सुबह के समय लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ा। सड़कों पर दृश्यता कम रही, वहीं घना कोहरा भी बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।कोहरे का असर रेल यातायात पर भी साफ नजर आया। दिल्ली–हावड़ा रेल रूट पर चलने वाली प्रीमियम ट्रेनें तेजस, राजधानी और दुरंतो एक्सप्रेस कोहरे की चपेट में रहीं।
जानकारी के अनुसार आज एक दर्जन से अधिक ट्रेनें 5 से 16 घंटे की देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।मौसम विभाग ने यात्रियों को कोहरे और ठंड को देखते हुए सतर्क रहने की सलाह दी है, वहीं प्रशासन ने शीतलहर से बचाव के लिए आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की है।
Tags
Trending


