दिल्ली में अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, कई TMC सांसद हिरासत में

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर प्रदर्शन, नारेबाजी और धरने के दौरान बड़ा राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है। तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कई सांसदों और नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।हिरासत में लिए गए नेताओं में TMC सांसद डेरेक ओ'ब्रायन, शताब्दी रॉय, महुआ मोइत्रा, बापी हलदर, साकेत गोखले, प्रतिमा मंडल, कीर्ति आज़ाद और डॉ. शर्मिला सरकार शामिल हैं। 

ये सभी नेता किसी मुद्दे को लेकर अमित शाह के कार्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी की गई, जिसके बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कार्रवाई करते हुए नेताओं को हिरासत में लिया। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई।

हालांकि, प्रदर्शन के कारणों और नेताओं पर आगे की कार्रवाई को लेकर अभी तक पुलिस या प्रशासन की ओर से कोई विस्तृत आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इसे लोकतांत्रिक विरोध को दबाने की कार्रवाई बताया है।राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को लेकर हलचल तेज हो गई है।



Post a Comment

Previous Post Next Post