उत्तर प्रदेश स्वर्णकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं महामंत्री शैलेश वर्मा के नेतृत्व में थाना चौक प्रभारी दिलीप मिश्रा का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। यह अभिनंदन हाल ही में कर्णघंटा क्षेत्र में पुलिस टीम द्वारा की गई सराहनीय कार्रवाई के लिए किया गया, जिसमें 2 किलो 22 ग्राम सोना और 1 लाख रुपये बरामद किए गए थे।
संघ पदाधिकारियों ने थाना चौक प्रभारी दिलीप मिश्रा को बुके भेंट कर सम्मानित किया और पुलिस टीम की तत्परता व ईमानदार कार्यशैली की सराहना की। इस अवसर पर शैलेश वर्मा ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से स्वर्णकार समाज और आम जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनुप जायसवाल, मनोज सेठ, गणेश सोनी, धनंजय सोनी, सतीश वर्मा, अनिल सेठ, सोनू सेठ, प्रकाश सेठ, दयाशंकर सेठ सहित दर्जनों गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने पुलिस प्रशासन के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी इसी तरह सख्त और निष्पक्ष कार्रवाई की अपेक्षा जताई।


