आधार को मिला नया चेहरा, UIDAI ने जारी किया शुभंकर ‘उदय’

आधार कार्ड से जुड़ी सेवाओं और जानकारियों को आम नागरिकों तक और अधिक सरल, सहज व सुलभ बनाने की दिशा में भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने एक अहम पहल की है। गुरुवार को UIDAI ने आधार का आधिकारिक शुभंकर जारी किया, जिसका नाम ‘उदय’ रखा गया है। यह शुभंकर आने वाले समय में आधार से संबंधित जागरूकता, सेवाओं और सूचनाओं को प्रभावी तरीके से लोगों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।UIDAI द्वारा जारी किए गए इस शुभंकर का चयन देशभर में आयोजित शुभंकर डिजाइन प्रतियोगिता के माध्यम से किया गया। प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों से कुल 875 प्रविष्टियां प्राप्त हुईं, जिनमें से सर्वश्रेष्ठ डिजाइन का चयन विशेषज्ञों की समिति द्वारा किया गया। 

इस प्रतियोगिता में केरल के त्रिशूर निवासी अरुण गोकुल ने पहला स्थान हासिल किया और उनके द्वारा डिजाइन किया गया शुभंकर ‘उदय’ आधिकारिक रूप से आधार का चेहरा बना।आधार शुभंकर ‘उदय’ का विमोचन केरल की राजधानी तिरुवनंतपुरम में आयोजित एक विशेष समारोह में किया गया। इस अवसर पर UIDAI के अध्यक्ष नीलकंठ मिश्रा मौजूद रहे। उन्होंने शुभंकर का अनावरण करते हुए कहा कि ‘उदय’ आधार की पहचान को और अधिक मानवीय, मित्रवत और समझने योग्य बनाएगा। यह शुभंकर विशेष रूप से बच्चों, बुजुर्गों और डिजिटल सेवाओं से कम परिचित नागरिकों के लिए आधार से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल भाषा और दृश्य माध्यम से समझाने में मदद करेगा।

UIDAI के अनुसार, शुभंकर ‘उदय’ का उपयोग भविष्य में आधार नामांकन, अपडेट, डिजिटल प्रमाणीकरण, जागरूकता अभियानों, प्रचार सामग्री और जनसंपर्क कार्यक्रमों में किया जाएगा। इससे आधार सेवाओं के प्रति लोगों का भरोसा बढ़ेगा और वे बिना झिझक आधार से जुड़ी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे।शुभंकर का नाम ‘उदय’ भारतीय संस्कृति में सकारात्मकता, प्रगति और नए सवेरे का प्रतीक माना जाता है। UIDAI का मानना है कि यह नाम आधार के उद्देश्य—हर नागरिक को एक विशिष्ट पहचान और सशक्त डिजिटल पहचान प्रदान करने—के अनुरूप है।इस पहल के जरिए UIDAI ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि वह तकनीक के साथ-साथ संचार और जन-जागरूकता को भी उतना ही महत्वपूर्ण मानता है। ‘उदय’ न सिर्फ आधार की पहचान बनेगा, बल्कि डिजिटल इंडिया के अभियान को भी नई ऊर्जा देगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post