उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी द्वारा लक्ष्मी कुंड में लक्ष्मी जी का दर्शन–पूजन कर जन-जागरण पखवाड़े के पांचवें चरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य काशी को चाइनीज मांझा मुक्त बनाना और आमजन से केवल भारतीय मांझे के उपयोग की अपील करना रहा।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों ने पतंग उड़ाने में चाइनीज मांझे के प्रयोग से होने वाले जान-माल के नुकसान पर चिंता जताई और इसे पूरी तरह प्रतिबंधित करने की मांग की। आयोजकों ने सांसद, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, जिला पंचायत अध्यक्ष, महापौर, मंत्री, विधायक, विभिन्न राजनीतिक दलों, समाजसेवी संगठनों, व्यापार मंडलों और अन्य संस्थाओं से इस अभियान में सक्रिय सहयोग की अपील की।उत्तर प्रदेश भाईचारा कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद वर्मा ने कहा कि चाइनीज मांझा न केवल खतरनाक है बल्कि यह समाज के लिए जानलेवा भी साबित हो रहा है।
इसे पूरी तरह समाप्त करने के लिए जन-जागरण आवश्यक है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे स्वयं भी चाइनीज मांझे का उपयोग न करें और दूसरों को भी इसके खिलाफ जागरूक करें। इस अवसर पर लोगों को भारतीय मांझा वितरित कर यह संदेश दिया गया कि केवल सुरक्षित और देशी उत्पादों का ही उपयोग किया जाए।कार्यक्रम में चंद्रभानु शर्मा, शकील अहमद जादूगर, विकास पांडे, मनोज वर्मा, विपिन पाल, सुशील सिंह, राजेश सिंह, राजू पटेल, रामजी यादव, किशन यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। सभी ने एक स्वर में काशी को चाइनीज मांझा मुक्त बनाने का संकल्प लिया।


