लंका क्षेत्र में लगातार बढ़ रही अवैध पार्किंग और यातायात अव्यवस्था को गंभीरता से लेते हुए पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल मंगलवार को स्वयं सड़क पर उतरे और मौके पर पहुंचकर स्थिति का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।पुलिस आयुक्त ने बताया कि काशी में प्रतिदिन लगभग डेढ़ से दो लाख श्रद्धालु दर्शन–पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। लंका क्षेत्र में बीएचयू ट्रामा सेंटर स्थित होने के कारण यहां आमजन के साथ-साथ मरीजों और एंबुलेंस की आवाजाही भी अत्यधिक रहती है। ऐसे में यातायात व्यवस्था का सुचारू रहना बेहद जरूरी है।
उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि सड़कों पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई दुकानदार सड़क पर सामान रखकर यातायात बाधित कर रहे हैं, जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।रविदास गेट के पास स्थित पहलवान लस्सी की दुकान द्वारा कढ़ाई सड़क पर रखे जाने पर पुलिस आयुक्त ने सख्त रुख अपनाते हुए अंतिम चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि भविष्य में दोबारा सड़क पर सामान रखा गया तो संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि नगर निगम के साथ समन्वय स्थापित कर वाहन पार्किंग के लिए चिन्हित स्थान तय किए जाएंगे। ऑटो और अन्य वाहनों के लिए येलो लाइन और ऑरेंज लाइन खींची जा रही हैं, ताकि वाहन व्यवस्थित ढंग से खड़े हो सकें और यातायात बाधित न हो।अंत में उन्होंने दुकानदारों, वाहन चालकों और आम नागरिकों से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, अवैध व अव्यवस्थित पार्किंग से बचें और प्रशासन का सहयोग करें, जिससे काशी की यातायात व्यवस्था सुरक्षित और सुचारू बनी रहे।

.jpeg)
