संदीप सिंह स्वर्णकार प्रकरण को लेकर सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर बीते कुछ दिनों से लगातार तरह-तरह की खबरें, कयास और अटकलें सामने आ रही हैं। इन चर्चाओं के बीच संदीप सिंह की पत्नी खुशबू सिंह ने पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कई अहम बातें कही हैं।खुशबू सिंह ने साफ किया है कि उन्होंने अब तक किसी भी पत्रकार या मीडिया संस्थान को न तो कोई औपचारिक और न ही कोई अनौपचारिक बयान दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रकरण में अभी तक किसी भी व्यक्ति को नामजद नहीं किया गया है और न ही पुलिस द्वारा किसी को आरोपी घोषित किया गया है।खुशबू सिंह के अनुसार, सोशल मीडिया में जिन चार व्यक्तियों के नाम बार-बार सामने लाए जा रहे हैं, उनमें प्रवीण यादव उर्फ बच्चा यादव, किशन दीक्षित, राजेश यादव और अंकित रस्तोगी शामिल हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि ये वही लोग हैं, जिनके साथ उनके पति संदीप सिंह वाराणसी से दिल्ली अपने मुंह बोले दादा शिव प्रसाद यादव के इलाज के लिए गए थे।
उन्होंने जोर देकर कहा कि इन नामों का सामने आना किसी भी तरह से आरोप या निष्कर्ष का प्रमाण नहीं है। फिलहाल यह कहना कि संदीप सिंह को किसने जहर दिया, पूरी तरह से अटकलों पर आधारित है, क्योंकि इस संबंध में न तो पुलिस ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और न ही जांच की प्रक्रिया शुरू होने की पुष्टि हुई है।खुशबू सिंह ने यह भी बताया कि मुंबई के माहिम पुलिस थाना में जो सूचना दर्ज कराई गई थी, वह अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध दर्ज जीरो एफआईआर है। इसका अर्थ यह है कि मामला अभी जांच के प्रारंभिक चरण में है और किसी भी तरह का निष्कर्ष निकालना जल्दबाजी होगी।बातचीत के दौरान खुशबू सिंह ने कहा कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था और कानून पर पूरा भरोसा है। उन्होंने विश्वास जताया कि उनके पति संदीप सिंह और पूरे परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा।


