अन्नपूर्णा माता के दरबार में शतचंडी पारायण एवं मंडलाभिषेक समारोह धूमधाम से संपन्न, कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुतियां

अन्नपूर्णा माता के दरबार में शिखर कुम्भाभिषेक के एक वर्ष पूर्ण होने के पावन अवसर पर शतचंडी पारायण एवं मंडलाभिषेक सपूर्ति समारोह अत्यंत भव्य एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर मंदिर प्रांगण को आकर्षक ढंग से सजाया गया तथा श्रद्धालुओं की भारी भीड़ माता के दर्शन हेतु उमड़ी।कार्यक्रम के अंतर्गत श्रृंगार पूजन, कुमकुम पूजा, वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन एवं भव्य संगीत समारोह का आयोजन किया गया। महंत शंकर पुरी महाराज के नेतृत्व में माता अन्नपूर्णा का विधिवत पूजन-अनुष्ठान संपन्न कराया गया। इस दौरान 51 वैदिक ब्राह्मणों द्वारा हवन किया गया, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय और आध्यात्मिक ऊर्जा से ओत-प्रोत हो गया।

काशी विद्वत परिषद के महामंत्री डॉ. रामनारायण द्विवेदी सहित 21 आचार्यों ने चारों वेदों का सस्वर पाठ एवं व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। वैदिक मंत्रों की गूंज से मंदिर परिसर आध्यात्मिक चेतना से भर उठा।सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में हैदराबाद से पधारीं प्रसिद्ध भरतनाट्यम कलाकार अनघा वी. ने गणेश वंदना, अन्नपूर्णा स्तोत्र सहित अनेक श्लोकों पर दक्षिण भारतीय परिधान में मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया। उनकी भावपूर्ण प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। गीतकार कन्हैया दूबे ‘केडी’ के संयोजन में बाल कलाकार यथार्थ दुबे ने महिषासुर मर्दिनी स्तोत्र, शिव तांडव एवं काल भैरवाष्टकम का सशक्त गायन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। वहीं दिव्या दुबे सहित अन्य कलाकारों ने मधुर भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को पूरी तरह भक्तिरस में डुबो दिया।

इस भव्य आयोजन में ट्रस्टी जनार्दन स्वामी, चल्ला अन्नपूर्णा प्रसाद, प्रदीप श्रीवास्तव, पं. शुभम शर्मा, पं. विकास झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरण किया गया और श्रद्धालुओं ने माता अन्नपूर्णा से सुख-समृद्धि की कामना की।




Post a Comment

Previous Post Next Post