कफ सिरप तस्करी मामले में जांच कर रही सोनभद्र एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई की तैयारी कर ली है। मिली जानकारी के अनुसार एसआईटी टीम वाराणसी के अलग-अलग क्षेत्रों में अवैध रूप से अर्जित संपत्तियों को सीज करने की कार्रवाई करने पहुंचने वाली है।
बताया जा रहा है कि कार्रवाई के तहत शिवपुर थाना क्षेत्र के भरलाई स्थित एक आवासीय प्लॉट सहित जगदीशपुर, पिंडरा और मड़ौली क्षेत्र में चिन्हित अवैध संपत्तियों को सीज किया जाएगा। सबसे पहले एसआईटी टीम शिवपुर के भरलाई इलाके में स्थित आवासीय प्लॉट पर कार्रवाई करेगी।सूत्रों के अनुसार यह कार्रवाई कफ सिरप तस्करी नेटवर्क से जुड़े आर्थिक स्रोतों को खत्म करने के उद्देश्य से की जा रही है।
इससे पहले भी जांच एजेंसियों द्वारा कफ सिरप तस्करी गिरोह से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है और बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाओं की बरामदगी हुई थी।एसआईटी टीम के वाराणसी पहुंचने के बाद प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में सीज की कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर स्थानीय पुलिस को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है।प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि तस्करी से जुड़े अवैध आर्थिक तंत्र को तोड़ने के लिए आगे भी इसी तरह की कार्रवाई जारी रहेगी।

.jpeg)
