जिला मुख्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एसीपी लिखी एक गाड़ी से स्कूटी सवार महिला को जोरदार टक्कर लग गई। हादसे की आवाज सुनकर मौके पर मौजूद अधिवक्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर लगने के बाद महिला सड़क पर गिर गई। मौके पर मौजूद अधिवक्ताओं के हस्तक्षेप के बाद पुलिसकर्मियों ने महिला को उठाया।
अधिवक्ताओं के दबाव के बाद पुलिसकर्मियों द्वारा महिला को वाहन में बैठाया गया।बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने महिला को तत्काल अस्पताल ले जाकर उपचार कराने का आश्वासन दिया।घटना के बाद कुछ समय के लिए जिला मुख्यालय परिसर में हलचल का माहौल रहा। फिलहाल मामले में आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
Tags
Trending

.jpeg)
