उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव के अंतिम चरण के तहत शुक्रवार को वाराणसी में पहले दिन मतदान संपन्न हुआ। मतदान को लेकर अधिवक्ताओं में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रशासन की ओर से की गई व्यवस्थाओं के चलते मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण और व्यवस्थित रही।
मतदान दीवानी न्यायालय परिसर स्थित नौ मंजिला भवन के भूतल की पार्किंग क्षेत्र में कराया गया। मतदान का समय सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक निर्धारित था। प्रदेश के चौथे और अंतिम चरण में वाराणसी सहित 18 जिलों के अधिवक्ताओं ने मतदान में हिस्सा लिया।इस चरण में 25 सदस्यों के निर्वाचन के लिए प्रदेश भर से 333 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वाराणसी जनपद के कुल 9892 अधिवक्ताओं में से बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
मतदान प्रक्रिया को सुचारू बनाने के लिए प्रशासन द्वारा 9 टैबलेट्स के माध्यम से मतपत्र जारी किए गए तथा मतदान के लिए 100 बूथ बनाए गए थे। यह चुनाव जनपद न्यायाधीश संजीव शुक्ला की देखरेख में संपन्न कराया गया।चुनाव प्रभारी एवं अपर जिला जज (पंचम) यजुवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि पहले दिन मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय सूचना प्राप्त नहीं हुई।वहीं हरिशंकर सिंह ने भी मतदान के दौरान बूथों का निरीक्षण किया और अधिवक्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की।

.jpeg)
