समाजवादी पार्टी द्वारा 1 फरवरी, माघ पूर्णिमा के अवसर पर संत नरहरी दास जी की जयंती उत्तर प्रदेश के सभी जिला एवं महानगर कार्यालयों में मनाए जाने के निर्णय को लेकर पत्रक जारी किया गया है। इस निर्णय पर संत नरहरी चेतना मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष किशन सेठ ने उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है।
किशन सेठ ने कहा कि समाजवादी पार्टी सभी धर्मों और समाज के धर्मगुरुओं का सम्मान करती है। इसी भावना के तहत सोनार समाज के संत नरहरी दास जी की जयंती पूरे प्रदेश में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने सोनार समाज को सम्मान देने का कार्य किया है, जिसका सकारात्मक संदेश समाज में गया है।किशन सेठ ने दावा किया कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोनार समाज एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को विजय दिलाने का काम करेगा।
उन्होंने बताया कि 4 जनवरी को उन्होंने पत्रक के माध्यम से समाजवादी पार्टी के प्रदेश कार्यालय को संत नरहरी दास जी की जयंती मनाए जाने का प्रस्ताव दिया था, जिसे पार्टी नेतृत्व ने गंभीरता से लेते हुए स्वीकार किया।उन्होंने इस निर्णय के लिए समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल का विशेष रूप से आभार जताया। साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तय करने के लिए दक्षिणी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी किशन दीक्षित, जिला अध्यक्ष सुजीत यादव ‘लक्कड़’ सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारियों का भी धन्यवाद किया।

.jpeg)
