पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने वाराणसी पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परिसर में कई गंभीर कमियां सामने आईं, जिस पर पुलिस कमिश्नर ने कड़ा रुख अपनाते हुए संबंधित ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के सख्त निर्देश दिए।निरीक्षण में पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था बेहद लापरवाह पाई गई। कई स्थानों पर कूड़ा-कचरा और निर्माण सामग्री से संबंधित मिट्टी बिखरी हुई थी। इसके अलावा कई जगहों पर सामान अस्त-व्यस्त अवस्था में रखा मिला, जिससे पूरे परिसर में अव्यवस्था का माहौल नजर आया। निरीक्षण से यह स्पष्ट हुआ कि परिसर की देखरेख में गंभीर लापरवाही बरती जा रही है।
कमिश्नर का सख्त रुख पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने मौके पर ही संबंधित ठेकेदार को तत्काल सभी कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने साफ-सफाई और व्यवस्थाओं में तुरंत सुधार करने का आदेश दिया। साथ ही चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।पुलिस कमिश्नर ने कहा कि गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) को देखते हुए पुलिस लाइन की तैयारियां पूरी गंभीरता और जिम्मेदारी के साथ की जानी चाहिए।
उन्होंने स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य गणतंत्र दिवस समारोह से पहले पुलिस लाइन की तैयारियों और व्यवस्थाओं का जायजा लेना था। कमिश्नर के अचानक निरीक्षण से प्रशासनिक स्तर पर हड़कंप मच गया है और अब संबंधित विभागों पर समय रहते खामियां दूर करने का दबाव बढ़ गया है। अब यह देखना होगा कि गणतंत्र दिवस तक पुलिस लाइन परिसर की व्यवस्थाएं किस हद तक सुधर पाती हैं।

.jpeg)
