वाराणसी।। 15 जनवरी को The Malviya Helping Hands Society के सदस्यों द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता अभियान “मांझा हटाओ – जीवन बचाओ” के अंतर्गत बनारस के विभिन्न घाटों पर चलाया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य चाइनीज़ मांझे (चाइनीज़ मंझा) के कारण हो रही गंभीर व जानलेवा घटनाओं के प्रति आमजन को जागरूक करना था। अभियान के दौरान लोगों को बताया गया कि किस प्रकार चाइनीज़ मांझा इंसानों, पशुओं और पक्षियों के लिए अत्यंत घातक साबित हो रहा है।
संस्था के संस्थापक प्रिंस पांडेय ने इस अवसर पर कहा—
“आपकी सिर्फ 2 मिनट की पतंगबाज़ी की मस्ती किसी के जीवन की डोर काट सकती है।”
उन्होंने सभी नागरिकों से विनम्र अपील की कि चाइनीज़ मांझे का उपयोग बिल्कुल न करें। यदि कहीं सड़क, पेड़ या बिजली के तारों पर मांझा फँसा हुआ दिखाई दे, तो थोड़ा समय निकालकर उसे सुरक्षित तरीके से अवश्य हटाएँ।
संस्था ने बताया कि आपकी यह छोटी-सी कोशिश—
- एक इंसान की जान
- किसी पशु की ज़िंदगी
- या किसी पक्षी के प्राण
हर वर्ष चाइनीज़ मांझे के कारण हज़ारों पक्षियों की दर्दनाक मौत हो जाती है, कई लोगों के गले कट जाते हैं और अनेक लोग गंभीर दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं।
The Malviya Helping Hands Society ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे जागरूक बनें, सुरक्षित पतंग उड़ाएँ और दूसरों को भी इस विषय में जागरूक करें।
जीवन अनमोल है — इसे यूँ ही न खोने दें।
![]() |
| Advertisement |



