गोरखपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब अचानक मिट्टी धंसने से एक तीन मंजिला मकान सेकेंडों में जमींदोज हो गया। हादसा इतना तेज था कि आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरा भवन मलबे में तब्दील हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मकान के पास जेसीबी से खुदाई का काम चल रहा था। अचानक जमीन धंस गई, जिससे मकान की नींव कमजोर हो गई और पूरी इमारत भरभराकर गिर पड़ी। हादसे के तुरंत बाद जेसीबी चालक मशीन लेकर मौके से फरार हो गया।घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। मलबे को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।
राहत की बात यह रही कि हादसे के समय मकान में कोई मौजूद नहीं था, जिससे किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सुरक्षा इंतजामों के खुदाई की अनुमति दी गई थी। प्रशासन ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और फरार जेसीबी चालक की तलाश की जा रही है।फिलहाल इलाके को सील कर दिया गया है और आसपास के मकानों की सुरक्षा जांच की जा रही है।

.jpeg)
