विराट रामायण मंदिर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग स्थापित

17 जनवरी 2026 को मोतिहारी के विराट रामायण मंदिर परिसर में दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग (सहस्त्रलिंगम) स्थापित कर दिया गया। यह ऐतिहासिक अवसर भारी धार्मिक उत्साह और भक्ति के बीच संपन्न हुआ।  शिवलिंग 33 फीट ऊँचा और लगभग 210 टन वजनी है, जिसे काले ग्रेनाइट से तैयार किया गया था और तमिलनाडु के महाबलीपुरम से बिहार तक लाया गया।

स्थापना के समय मंदिर परिसर में देश भर से हजारों श्रद्धालु इकट्ठा हुए और वैदिक मंत्रोच्चारों के बीच पूजा-अर्चना हुई।  इस कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्रात चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित कई राजनेता और सामाजिक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। 

श्रद्धालुओं ने फूलों से शिवलिंग की पूजा की और कई जगहों से लाई गई पवित्र नदियों का जल भी चढ़ाया गया। विशेष जानकारी: यह विशाल शिवलिंग समर्पित रूप से भगवान शिव को किया गया है और इसे “सहस्त्रलिंगम” भी कहा जा रहा है, जिसका अर्थ है कि इसमें एक हजार छोटे-छोटे शिवलिंगों का प्रतीक भी समाहित है।  



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post