बरेका के दो अधिकारियों एवं 14 कर्मचारियों को भावभीनी विदाई दी गई

बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के प्रशासन भवन स्थित कीर्ति कक्ष में एक गरिमामय एवं भावभीनी विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बरेका परिवार ने अपने दो अधिकारियों एवं चौदह कर्मचारियों को सेवा-निवृत्ति के अवसर पर ससम्मान विदाई दी।

समारोह में सेवानिवृत्त होने वालों में सहायक कार्य प्रबंधक मनोज कुमार राय, सहायक वित्त सलाहकार रीता विश्वास, मुख्य नर्सिंग सुपरीटेंडेंट कुसुम लता, अंजना टोड एवं पूर्णिमा कुमारी, सीनियर सेक्शन इंजीनियर मिलन कांति मिस्त्री, अजीत कुमार सिंह एवं के.सी. पाण्डेय, वरिष्ठ लेखा सहायक संजय श्रीवास्तव, मुख्य कार्यालय अधीक्षक रमेश बटवाल एवं जितेंद्र कुमार सिंह, तकनीशियन कुलदीप प्रसाद तांती, हेड कांस्टेबल श्री मधुसूदन मिश्रा, मोटर ड्राइवर रविशंकर पाण्डेय, सहायक शंभू साव तथा हाउसकीपिंग सहायक जगदीश यादव शामिल रहे।विदाई समारोह को संबोधित करते हुए उप प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री समीर पॉल ने कहा कि सेवानिवृत्त हो रहे सभी अधिकारी एवं कर्मचारी बरेका परिवार की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण के साथ बरेका एवं भारतीय रेल की सेवा की है। उनकी सेवाएं आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनी रहेंगी।

समारोह के अंत में प्रमुख मुख्य कार्मिक अधिकारी श्री लालजी चौधरी ने सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों के स्वस्थ, सुखद एवं शांतिपूर्ण भविष्य की मंगलकामनाएं दीं। इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सहकर्मियों ने तालियों के साथ आत्मीय शुभकामनाएं देकर सभी को विदाई दी।कार्यक्रम में सहायक कार्मिक अधिकारी राम प्रवेश यादव, कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार यादव, सदस्य नवीन कुमार सिन्हा सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी एवं सेवानिवृत्त कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सुसंयोजित एवं गरिमामय संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार द्वारा किया गया।



Post a Comment

Previous Post Next Post