लखनऊ |उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को लेकर एक गंभीर और असाधारण स्थिति सामने आई है। विभिन्न समाचार सूत्रों और सोशल मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पानी की आपूर्ति न होने और ज़मीनों पर अवैध कब्ज़े के आरोपों को लेकर गुस्साई जनता ने मंत्री को सार्वजनिक रूप से घेर लिया। कुछ रिपोर्ट्स में उन्हें बंधक बनाए जाने की भी चर्चा हो रही है।बताया जा रहा है कि मौके पर मौजूद लोगों ने जल संकट और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर तीखा विरोध दर्ज कराया।
हालात उस समय और तनावपूर्ण हो गए जब बीजेपी विधायक गुड्डू राजपूत ने खुले मंच पर मंत्री के खिलाफ विरोध जताते हुए उनकी पगड़ी उछाल दी। यह दृश्य वहां मौजूद लोगों के आक्रोश का प्रतीक बन गया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, चारों ओर से “पानी नहीं मिला”, “ज़मीनों पर कब्ज़ा हो रहा है” जैसी आवाज़ें गूंजती रहीं। आरोप है कि मंत्री अपने विभागीय कामकाज से लंबे समय से दूर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत लगाए गए नलों में जिस तरह पानी नहीं आ रहा, उसी तरह मंत्रालय में भी सक्रियता की कमी रही है।
स्वतंत्र देव सिंह को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का करीबी माना जाता है, ऐसे में यह घटनाक्रम सरकार के भीतर असंतोष की ओर इशारा कर रहा है। पार्टी के भीतर से ही विरोध के स्वर उठने को राजनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है।फिलहाल प्रशासन की ओर से स्थिति को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन ज़मीनी हालात को देखते हुए माहौल तनावपूर्ण और विस्फोटक बताया जा रहा है।

.jpeg)
