ग्रीनलैंड मुद्दे पर ट्रंप को झटका, अमेरिकी सांसदों ने पेश किया द्विदलीय विधेयक

अमेरिका में ग्रीनलैंड को लेकर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विवादित बयानों के बीच अमेरिकी सांसदों ने बड़ा कदम उठाया है। ट्रंप को ग्रीनलैंड पर कब्जा करने जैसी किसी भी पहल से रोकने के उद्देश्य से अमेरिकी कांग्रेस में एक द्विदलीय विधेयक पेश किया गया है।


इस विधेयक के तहत पेंटागन और विदेश विभाग को नाटो के किसी भी सदस्य देश के क्षेत्र पर कब्जा करने, उसे अमेरिका में मिलाने या किसी भी प्रकार का नियंत्रण स्थापित करने के लिए करदाताओं के धन का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया जाएगा। सांसदों का कहना है कि यह प्रस्ताव अंतरराष्ट्रीय कानून, नाटो की एकता और अमेरिका की वैश्विक साख की रक्षा के लिए जरूरी है।विधेयक पेश करने वाले सांसदों ने स्पष्ट किया कि नाटो सहयोगी देशों की संप्रभुता का सम्मान किया जाना चाहिए और किसी भी तरह की आक्रामक नीति से गठबंधन को कमजोर नहीं किया जा सकता। ग्रीनलैंड डेनमार्क का स्वायत्त क्षेत्र है और डेनमार्क नाटो का सदस्य देश है।

राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह विधेयक ट्रंप की विदेश नीति से जुड़ी संभावित आक्रामक सोच पर अंकुश लगाने की कोशिश है और यह संदेश देता है कि अमेरिका नाटो सहयोगियों के खिलाफ किसी भी तरह की जबरदस्ती की कार्रवाई को स्वीकार नहीं करेगा।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post