वाराणसी पुलिस ने समीर सिंह हत्या प्रकरण का किया सफल अनावरण, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

थाना बड़ागांव क्षेत्रान्तर्गत 25 दिसंबर 2025 को हुई गोलीकांड की वारदात का पुलिस ने सफल अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इस घटना में समीर सिंह की मौत हुई थी और रामू यादव गोली लगने से घायल हुआ था। पुलिस उपायुक्त, गोमती जोन के निर्देशन में सहायक पुलिस आयुक्त पिण्डरा की टीम ने गहन विवेचना के बाद करन प्रजापति, प्रेमशंकर पटेल और शुभम मौर्य उर्फ लालू मौर्य को गिरफ्तार किया।

घटना की जांच चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि मृतक और घायल व्यक्तियों के बीच कोई पूर्व संबंध नहीं था और गवाहों द्वारा अपराधियों की पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने लगभग 100 सीसीटीवी फुटेज और 100 से अधिक लोगों से पूछताछ की। घटनास्थल से मिले ऑडियो-साक्ष्य ने संदिग्धों की पहचान में मदद की।पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वे शराब पीकर मोटरसाइकिल पर वापस लौट रहे थे और दयालपुर गांव के पास झगड़े में भाग लेने के दौरान गोली चली। इस झगड़े में पांच अन्य लोग भी शामिल थे, जिनमें से कुछ अभी फरार हैं।

 पुलिस ने फरार अभियुक्तों की सूची भी जारी की है, जिनमें दीपक यादव, संदीप यादव, मनीष यादव, पवन कुमार पाल और आकाश पाल शामिल हैं। सभी का आपराधिक इतिहास भी दर्ज है।पुलिस उपायुक्त गोमती जोन ने घटना का सफल अनावरण करने वाली टीम को ₹25,000/- का पुरस्कार देकर सम्मानित किया। घटना की गंभीरता और त्वरित कार्रवाई से वाराणसी पुलिस की सक्रियता और अपराध नियंत्रण में सफलता को दर्शाया गया है।




Post a Comment

Previous Post Next Post