विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26: सातवें राउंड के मुकाबले चार शहरों में, ग्रुप चरण निर्णायक मोड़ पर

विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सातवें राउंड के मुकाबले गुरुवार को अहमदाबाद, राजकोट, जयपुर और बेंगलुरु में खेले जा रहे हैं। ग्रुप चरण अब निर्णायक दौर में पहुंच चुका है, जहां हर मुकाबला नॉकआउट की राह तय करने में अहम भूमिका निभा रहा है।ग्रुप ए में झारखंड का सामना त्रिपुरा से है, जबकि कर्नाटक की टीम मध्य प्रदेश से भिड़ रही है। इसी ग्रुप में केरल और तमिलनाडु के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है, वहीं पुडुचेरी की टक्कर राजस्थान से है। इस ग्रुप में शीर्ष स्थान की दौड़ बेहद रोचक बनी हुई है।

ग्रुप बी में बड़ौदा और चंडीगढ़ आमने-सामने हैं। हैदराबाद की टीम जम्मू-कश्मीर से मुकाबला कर रही है, जबकि असम का सामना विदर्भ से है। वहीं बंगाल और उत्तर प्रदेश के बीच भी महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जा रहा है, जहां दोनों टीमें अंक तालिका में बढ़त बनाने की कोशिश में हैं।ग्रुप सी में गोवा का मुकाबला महाराष्ट्र से हो रहा है। घरेलू दिग्गज मुंबई की टक्कर पंजाब से है, जो दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ बनाम उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश बनाम सिक्किम के मुकाबले भी खेले जा रहे हैं।

ग्रुप डी में आंध्र प्रदेश का सामना सर्विसेज से है। दिल्ली और हरियाणा के बीच उत्तर भारत का दिलचस्प मुकाबला चल रहा है। वहीं गुजरात और सौराष्ट्र की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता एक बार फिर मैदान पर देखने को मिल रही है। ओडिशा और रेलवे के बीच भी अहम मैच खेला जा रहा है।सातवें राउंड के ये मुकाबले न सिर्फ अंक तालिका की तस्वीर साफ करेंगे, बल्कि कई टीमों की क्वार्टरफाइनल की उम्मीदें भी इन्हीं मैचों पर टिकी हुई हैं। सभी मैदानों पर दर्शकों को कड़े और रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद है।



Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post