गुरुवार को देश के छह राज्यों पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कुल 10 कोर्ट परिसरों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया। सभी जगह धमकी ई-मेल के जरिए दी गई, जिसके बाद एहतियातन कोर्ट परिसरों को तुरंत खाली करा लिया गया। पुलिस, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचकर गहन जांच में जुटे हैं। सभी प्रभावित क्षेत्रों में दहशत का माहौल है।
पंजाब और हिमाचल में भी अलर्ट पंजाब के फिरोजपुर, मोगा और रोपड़ जिला अदालतों को थ्रेट कॉल मिलने की सूचना है। वहीं, हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पंजाब पुलिस के सूत्रों के अनुसार यह धमकी जिला एवं सत्र न्यायाधीश की आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजी गई। हालांकि मेल कहां से आई और किसने भेजी, इस बारे में अधिकारी फिलहाल कुछ भी बताने से बच रहे हैं। सुरक्षा के मद्देनजर कोर्ट परिसर की पार्किंग भी खाली कराई गई है और भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।बिहार में पटना सिविल कोर्ट, पटना सिटी कोर्ट, किशनगंज सिविल कोर्ट और गया जी सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। अज्ञात ई-मेल में लिखा गया है— “कोर्ट परिसर में 3 RDX रखा है, 2:30 बजे कोर्ट को बम से उड़ा देंगे।” इसके बाद प्रदेश के सभी कोर्ट परिसरों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
सूचना मिलते ही कोर्ट परिसर खाली कराए गए। जज, वकील अपने-अपने चैंबर से बाहर निकल आए। पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की पुलिस ने कोर्ट परिसर में सघन तलाशी अभियान चलाया। फिलहाल कोर्ट को बंद कर दिया गया है और किसी को भी अंदर प्रवेश की अनुमति नहीं है। कैदी, गवाह और आम लोगों को वापस लौटा दिया गया है।जांच जारी, सुरक्षा कड़ी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां सभी धमकी भरे ई-मेल की जांच कर रही हैं। साइबर सेल भी मेल की लोकेशन और भेजने वाले की पहचान में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अफवाह से बचने की अपील की गई है।

.jpeg)
