खबर का असर : कबीरचौरा अस्पताल में बाहर से दवा मंगाने की बात को संज्ञान में लेते हुए कमियां हुई दूर

 विगत दिनों कबीरचौरा महिला अस्पताल में मरीजो को बाहर से दवा लिखने को लेकर मरीज के परिजनों द्वारा हड़कम्प किया गया था वही मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता सन्नी केशरी पहुँचे उन्होंने के टीवी के संवाददाता अन्नू श्रीवास्तव को इस बात की जानकारी दी मौका मुआयना किया गया



 इस दौरान मरीज के परिजनों व मरीजो सहित सामाजिक संगठन के सन्नी ने अपनी अपनी बातें पत्रकार को बतायी और के टी वी न्यूज मे इस खबर को प्रमुखता से दिखाया गया जिसके फल स्वरूप सारी बाते ऊपर के अधिकारियों तक पहुची जिससे सन्नी केशरी को अवगत कराया गया कि हॉस्पिटल में जो कमियां थी जो दवाएं नही थी सब उपलब्ध करा दिया गया है आज बुद्धवार को जब अस्पताल में देखा गया तो लिखित के अनुसार सब कुछ ठीक ठाक पाया गया डॉक्टर रविप्रकाश ने व्यवस्था के लिए जानकरी दी वही सन्नी केशरी सहित अस्पताल कर्मियों ने भी खबर का असर बताते हुए अधिकारियों व मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया कि जनहित में यह कार्य सबके लिए लभकारी होगा




Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post