लंका थाना क्षेत्र के साकेत नगर कालोनी में शुक्रवार को मकान का गेट गिरने से 4 वर्षीया सनम नामक बच्ची की मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।
बच्ची के चाचा बगल के ही मकान के पास अपना ठेला लगा रहे थे। जबकि बच्ची लोहे के गेट पर झूल रही थी। इसी दौरान गेट अचानक बच्ची के ऊपर गिर गया। गेट गिरने और बच्ची की चीख सुनकर परिवार के लोग निकले।
आनन-फानन में गेट हटाकर गंभीर रूप से घायल बच्ची को लेकर परिजन बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे। इलाज के दौरान बच्ची ने दम तोड़ दिया। बेटी की मौत से पिता मोहम्मद जावेद और मां समेत परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।