आपराधिक मामलों में नामजद तीन बदमाशों को वाराणसी से जिला बदर कर दिया गया है। अब बदमाशों को जिला छोड़ना पड़ेगा। तय अवधि के अंदर जिले में देखे गए तो कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस आयुक्त मुथा अशोक जैन ने गुरुवार को जो आदेश जारी किया है, उसके मुताबिक, लालपुर पांडेयपुर थाना क्षेत्र के हुकुलगंज निवासी रमेश राय उफ मटरू राय को छह महीने के लिए जिला बदर किया गया है।मटरू के खिलाफ कैंट, चेतगंज, मंडुवाडीह और लंका थाने में अलग-अलग धाराओं में दस मुकदमे दर्ज हैं। इनमें हत्या व हत्या के प्रयास सहित गंभीर मामले शामिल हैं।
मंडुवाडीह थाने की पुलिस ने गैंगस्टर और लंका थाने की पुलिस ने 7 सीएलए की कार्रवाई भी की है। इसी तरह जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा निवासी रेयाज अख्तर को भी जिला बदर कर दिया गया है।रेयाज अख्तर को तीन महीने के लिए जिला बदर किया है। इस अवधि में रेयाज को वाराणसी छोड़कर बाहर जाना होगा। जैतपुरा थाना क्षेत्र के कमलगढ़हा निवासी मुस्तकीम को भी तीन महीने के लिए जिला बदर किया गया है। रेयाज व मुस्तकीम के खिलाफ जैतपुरा थाने में मुकदमा दर्ज है। 7 सीएलए भी लगा है। दोनों पर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने का आरोप भी है।
Tags
Trending