श्रीकाशी विश्वनाथ के स्पर्श दर्शन मामले में निर्दोषों पर मुकदमा अमानवीय-अजय राय

 वाराणसी। कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि काशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श दर्शन मामले में निर्दोषों पर मुकदमा दर्ज होना पूर्ण रूप से अमानवीय कृत्य है। उन्होंने कहा कि मंदिर प्रशासन व वहां से जुड़े अधिकारियों द्वारा यह खबर क्यों प्रचारित किया गया की बाबा के स्पर्श दर्शन पर शुल्क लगेगा। उसके बाद जब आवाज उठनी शुरू हुई और काशीवासियों में नाराजगी जताना शुरू किया तो प्रशासन द्वारा कहा गया कि कोई शुल्क नही लगेगा। आरोप लगाया कि पहले मिलीभगत करके शुल्क की योजना बनी लेकिन जब सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर विरोध होने लगा तो तुरन्त प्रशासन बैकफुट पर आ गया। इसके बाद आनन-फानन में मुकदमा किया गया। पहले यह स्पष्ठ हो कि पर्ची कैसी थी ? 

        उसके बाद जो लोग शुल्क योजना बनाने में जुड़े थे उनके ऊपर जांच हो व कार्यवाही सुनिश्चित होनी चाहिए। श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में स्पर्श-दर्शन के लिए शुल्क की बात उठना भी धार्मिक आस्थाओं पर आघात है। काशीवासी और विश्व भर में बाबा विश्वनाथ के भक्त इस समाचार से बेहद आहत हैं। धर्म का व्यवसायीकरण करने वाली भाजपा सरकार को जनता माफ नही करेगी। साथ ही जिन लोगों पर फर्जी मुक़दमा हुआ है उसे वापस लिया जाना चाहिए। इस प्रकरण में वास्तविक दोषियों पर कार्यवाही हो जो काशी की छवि को घूमिल करने पर लगे थे। उन्होंने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।

Ktv News Varanasi

Greeting from KTV Channel, Varanasi Leading News and Social content Provider

Post a Comment

Previous Post Next Post